हजारीबाग, अक्टूबर 27 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड में छठ महापर्व को लेकर उत्साह चरम पर है। तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है। चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ शनिवार को नहाय खाय के साथ किया गया। रविवार को सैकड़ों घरों में छठ महापर्व सूर्य उपासना के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने खरना किया। छठ व्रती दिन भर व्रत रखी। भगवान सूर्य देव की आराधना के पश्चात शाम में प्रसाद स्वरूप दूध और गुड़ की खीर ग्रहण किया। खरना के पूर्व स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा गया, लोगों ने अपने घर के द्वार पर गाय के गोबर के पुताई की ताकि स्वच्छता बना रहे। प्रखंड के 23 पंचायत के 84 गांवो में लगभग 80-100 छठ घाटों की साफ सफाई स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध जनों के द्वारा कर दी गई है। छठ महापर्व का खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया। आज सोमवार शाम को अस्ताचल ...