हजारीबाग, मई 3 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड के महुगाई खुर्द पंचायत स्थित आजाद नगर में तेज आंधी एवं बारिश के कारण मोहन भुइयां के घर पर आम का पेड़ गिर गया। इस घटना में छह लोग घायल हो गए तथा लगभग चार से पांच लाख सामग्रियों की छती हुई। वहीं बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय के पास लालजीत महतो के होटल का छप्पर उड़ गया । मोहन भुइंया ने बताया कि हम सभी घर में थे। अचानक बारिश होने लगी तथा तेज आंधी के कारण आम का पेड़ मेरे घर पर गिर गया । जिससे घर का चहारदिवारी ध्वस्त हो गया। जिसमें 95 किलो चावल, दाल, आलू , प्याज, आटा आदि मलवे में दब गया। घायल मोहन भुइयां ने बताया पेड़ गिर जाने के कारण मूर्ति देवी, ममता कुमारी, मोनिका कुमारी, मनोज कुमार, मोहन भुइयां, पवन कुमार बुरी तरह घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में किया गया। इस संबंध में मोहन भुइया...