हजारीबाग, नवम्बर 30 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। बड़कागांव के बालिका उच्च विद्यालय के सभा भवन में रविवार को ग्रामीण महिला विकास का 29 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुषमा ठाकुर व संचालन लखींद्र ठाकुर व रानी शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ चंद्रभूषण शर्मा,विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, गौतम सागर राणा थे।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। महिलाओं एवं बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की गई। सभा को संबोधित करते हुए विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर चंद्रभूषण शर्मा ने कहा कि महिला ही शक्ति है। परिवार में रहकर वह हर काम को पूरा करती है। यह पूरा विश्व मानती है । विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि सदियों से आज तक सामाजिक व राजनीतिक क्रां...