हजारीबाग, जून 17 -- बड़कागांव प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत चंदौल पंचायत के पुन्दोल गांव में संजय पासवान के घर के पास 2023-24 में लाखों रुपया खर्च से पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग जल जीवन मिशन के तहत्, सोलर आधारित लघुग्रामीण जल पूर्ति योजना के तहत जल मीनार का निर्माण संवेदक लोक इंटरप्राइजेज के द्वारा कराया गया है। जल मीनार में निरंतर पानी तो चढ़ रहा है परंतु महज 2-4 घर को ही पानी सप्लाई हो पा रहा है। जबकि 30 से 35 घरों को पानी सप्लाई करना था। जिसे लेकर घर-घर नल भी लगाया गया है। परंतु अंडरग्राउंड पाइप कई जगह टूट गए हैं जिसके कारण पानी बाहर निकल कर बर्बाद हो जा रहा है। और कई जगह जमीन के अंदर से ही पाइप फट गया है जो निरंतर पानी बहता रहता है। जिसके कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल की घोर समस्या से जूझना पड़...