हजारीबाग, अक्टूबर 29 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड में छठ महापर्व श्रद्धा और शांति के साथ मंगलवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हो गया। प्रखंड के गोसाई बलिया ,बादम हरली ,विश्रामपुर ,प्लांडु, सांड़, गोंदलपुरा ,बरवाडीह, तलशवार ,सिकरी, अंबाजीत, महुगाई कला, नापो, उरेज, अंबा टोला के अलावा प्रखंड के चौरासी गांवों के लगभग सौ से अधिक छठ घाटों में लगभग हजारों घरों में छठ महापर्व किया गया। उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए अहले सुबह 3:00 बजे से ही लोग तैयारी में जुट गए थे। बड़कागांव सूर्य मंदिर छठ घाट में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई ,पिछले वर्ष के तुलना में इस बार भारी संख्या में लोग छठ करने पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने अपने घर परिवार के सदस्यों के लिए भगवान सूर्य देव से सुख व समृद्धि की कामना की । पूजा के पश्चात लोगों के बीच ...