हजारीबाग, जुलाई 11 -- बड़कागांव प्रतिनिधि झारखंड में विख्यात व कई पहाड़ों से घिरा चर्चित बड़कागांव महुदी पहाड़ स्थित 500 फीट ऊंची चोटी पर स्थापित बुढ़वा महादेव में सावन माह की शुरुआत से शिव भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बुढ़वा महादेव में पूरे सावन माह तक मेला आयोजन होता है, जिसमें भारी संख्या में शिव भक्त श्रद्धालु शिवलिंग में रुद्राभिषेक, जलाभिषेक व पूजा-अर्चना करने आते है। बुढ़वा महादेव में राजा दलेल सिंह ने 16वीं शताब्दी में खुले आसमान के नीचे शिवलिंग की स्थापना की थी। इसके अलावा रानी गुफा, द्वारपाल में पत्थरों को काटकर मंदिर का रूप देकर उसके अंदर शिवलिंग स्थापित की गई थी। बुढ़वा महादेव में रामगढ़ जिले के रजरप्पा भैरवी नदी से श्रद्धालु जल उठाकर 108 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बुढ़वा महादेव में जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। 1964 में...