हजारीबाग, मई 27 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि । हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल ने गरीब बेटियों के बीच लहंगा वितरण कार्यक्रम के तहत दर्जनों लोगों के बीच प्रखंड के विभिन्न गांव में सत्येंद्र नारायण सिंह एवं पूनम साव के निर्देश में लहंगा वितरण किया गया। इसमें बड़कागांव व उरीमारी मंडल प्रखंड के दर्जनों गांव में घर-घर जाकर लहंगा उपलब्ध कराया गया। जो नियमित रूप से जारी रहेगा। वहीं सोमवार को प्रखंड के बड़कागांव निवासी आनंद सोनी की पुत्री जुली कुमारी, लंगातु निवासी सुरेंद्र ओझा की पुत्री सिंपी कुमारी, सिकरी ग्राम निवासी मंकू महतो की पुत्री प्रीती कुमारी एवं चांडिल महतो की पुत्री सपना कुमारी तथा सांढ़ गांव निवासी मुनिता की पुत्री बेबी कुमारी को लहंगा देकर शुभकामनाएं दी गई। मौके पर बड़कागांव विधानसभा सह प्रतिनिधि कृष्णा राम , उमेश दांगी,रंजीत कुमार, प्रभु महतो...