हजारीबाग, नवम्बर 21 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। बड़कागांव पश्चिमी पंचायत भवन में आपकी योजना,आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों एवं वार्डो से आकर लाभुकों ने विभिन्न तरह के फॉर्म को जमा किया। जिसमें से जाति प्रमाण पत्र 63, आय प्रमाण पत्र 54, आवासीय प्रमाण पत्र 48 ,प्लॉट अपडेट तीन, केवाईसी 70, जॉब कार्ड 25,वृद्धा पेंशन 21 ,दिव्यांग प्रमाण पत्र एक मृत्यु प्रमाण पत्र 6 आवेदन जमा हुआ।वहीं अबुवा आवास एवं मईया योजना की पोर्टल नहीं खुलने पर ग्रामीणों ने आवेदन लेकर वापस लौटे। इसकी अध्यक्षता मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह पश्चिमी मंडल के सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने किया। जबकि संचालन खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी भास्कर राज ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा, भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय क...