हजारीबाग, मई 6 -- बड़कागांव , प्रतिनिधि। बड़कागांव दैनिक बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप कई महीनो से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। दैनिक बाजार में प्रतिदिन आने जाने वाले राहगीरों को नाली के गन्दे पानी से परेशानी हो रही है। आसपास के दुकानदार और बाजार आने जाने वाले लोग दुर्गंध से परेशान हैं। दुकानदार अरविंद मालाकार ने बताया कि नटराज नगर जाने वाली गली का पुल अंदर से टूट गया है। जिस कारण अंदर कचरा भर गया है और नाली जाम हो गया है। यही वजह है कि नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है। इस संबंध में पश्चिमी पंचायत के मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बताया कि नाली जाम होने की जानकारी मेरे संज्ञान में है। बहुत जल्द इसका निराकरण किया जाएगा l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...