हजारीबाग, सितम्बर 3 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि प्रखंड के शिवाडीह खेल मैदान में झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें महिलाएं-युवतियां मांदर की थाप नृत्य एवं गीत गाकर लोगों का मन मोहा। करम सांस्कृतिक शोभायात्रा की शुरुआत विधायक रौशनलाल चौधरी ने ढोल नगाड़े बजाकर व फीता काटकर किया। उन्होंने कहा करम परब हमारी सांस्कृतिक पहचान और समृद्ध परंपरा का हिस्सा है। यह समाज की एकता, संघर्ष और धरोहर की पहचान है। ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ते हैं और झारखंड की गौरवशाली लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाते हैं। कलाकारों ने झूमर माहौल को उत्सव मय बना दिया। पीला-लाल, पाड़ साड़ी और पुरुष धोती-गमछा पहनकर ढोल, मांदर और नगाड़े की थाप पर झूमते नजर आए। झूमर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवाडीह, द्वितीय स्थान ग्राम सांढ़ , तृतीय स्थान ऊपर टोल...