हजारीबाग, मई 22 -- बड़कागांव , प्रतिनिधि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने गरीब बेटियों के बीच बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांवो में लोकसभा प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह के निर्देशन में लहंगा वितरण किया गया। जिसमें बड़कागांव प्रखंड के उरीमारी के दर्जनों गांव में घर-घर जाकर लहंगा उपलब्ध कराया गया। यह कार्यक्रम नियमित रूप से जारी रहेगा। वहीं बुधवार को बड़कागांव प्रखंड के जुगरा गांव निवासी स्व राजन रविदास की पुत्री रिया कुमारी को लहंगा देकर शुभकामनाएं दी गई। रिया कुमारी के पिता की मृत्यु बचपन में ही हो गई थी। जिसका लालन पालन उसके भाई ने किया ।लहंगा प्राप्त करने के बाद रिया ने कहा कि एक भाई ने मेरा लालन पालन किया औऱ दूसरे भाई के रूप में सांसद मनीष जायसवाल खड़े हुए। मौके पर विधानसभा प्रतिनिधि पूनम शाह,बड़कागांव विधानसभा सह प्रतिनिधि कृष्णा राम , ब...