बोकारो, नवम्बर 14 -- सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो गुड़िया मोड के पास बुधवार देर रात हुए सडक दुर्घटना में हजारीबाग बड़कागांव में पदस्थापित दरोगा संजय सिंह के बाइक सवार पुत्र 27 वर्षीय रोहित सिंह की मौत हो गई। जबकि मौके पर मौजूद महिला सेक्टर दो निवासी बाला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिनका बीजीएच में इलाज चल रहा है। सेक्टर चार पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई उज्वल सिंह का फर्द बयान लिया है, जिसके अनुसार मृतक युवक अपने बाइक से नया मोर से चास वंशीडीह अपने घर लौट रहा था। इस क्रम में सेक्टर दो मोर के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आकर सरक के बीच बने डिवाइडर से टकराकर लहूलुहान हो गया। बाइक समेत मृतक के डिवाइडर से टकराने के दौरान ऑटो से उतरकर घर जा रही जख्मी महिला भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। राहगीरों व सिटी पुलिस की मदद से दोनों को तत्काल बीजीएच पह...