हजारीबाग, मई 15 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि रांची नामकुम स्थित पलांडू में कृषि प्रणाली (पहाड़ी एवं पठारी) अनुसंधान केंद्र के तत्वावधान में किसान मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईसीआरआईएसएटी हैदराबाद के निदेशक डॉक्टर हिमांशु पाठक थे। निदेशक के हाथों बड़कागांव किसान प्रवीण कुमार को पटल (परवल) की पौधा नर्सरी तैयार कर बिक्री के लिए अनुबंध पत्र एम ओ यू प्रदान किया गया। किसान मिलन समारोह कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक पटना आईसी ए आर उत्तरी भारत के वैज्ञानिक डॉ अनूप दास एवं कई कृषि वैज्ञानिक और झारखंड प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के किसान शामिल थे। वही अनुबंध होने पर झारखंड के केरेडारी किसान लोचर गांव निवासी मीनू महतो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रवीण कुमार को बधाई दी। ज्ञात हो कि प्रवीण कुमार ने 10 वर्ष पूर्व बड़कागांव...