हजारीबाग, नवम्बर 4 -- बड़कागांव , प्रतिनिधि प्रखंड के चंदौल पंचायत में बड़कागांव पुलिस व पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशेश्वर राम के नेतृत्व में ब्राउन शुगर एवं शराब विरोधी आंदोलन शुरू किया गया। आंदोलन शुरू करने के लिए चंदौल पंचायत में सर्व दलीय कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता रविदास महासभा के प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशेश्वर राम ने किया। संचालन अभय कुमार दास एवं नंदकिशोर राम ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि ब्राउन शुगर एवं शराब के नशा के कारण किशोर एवं युवकों जिंदगी खतरे में हैं। ब्राउन शुगर एवं शराब पीने को लेकर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है ।ग्रामीणों ने कहा कि किशोर एवं कुछ युवक ब्राउन शुगर लेने के लिए गांव में चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं ।इससे गांव के लोग भी परेशान हैं। जिन परिवार के घरों में यु...