हजारीबाग, मई 6 -- बड़कागांव प्रतिनिधि विधायक रोशनलाल चौधरी ने बड़कागांव प्रखंड में आठ विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग से उरीमारी चेक पोस्ट से तिलैया तक सड़क सुदृढ़ीकरण ,बड़कागांव प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय जरजरा, शिवाड़ीह पंचायत में पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवाडीह एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नालापार हरली, पुंदौल से मरदूसोती तक पथ सुदृढ़ीकरण,अंबाजीत में राजकीय मध्य विद्यालय का उन्नयन कार्य,चंदौल पंचायत के ग्राम महुगाई खुर्द में रानी तालाब का जीर्णोद्वार कार्य शामिल है। सभी योजनाओं का विधायक रोशन लाल चौधरी ने शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराना।मौके पर आजसू रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, आजसू केंद्रीय सचिव कौलेश्वर गंझू, मुखिया ब...