बलिया, अक्टूबर 7 -- सोहांव, हिन्दुस्तान संवाद। नरही थाना क्षेत्र के बड़काखेत ग्राम पंचायत के पलियाखास निवासी 35 वर्षीय गुड्डु यादव से बिहार में बदमाशों ने घायल कर ई-रिक्शा मोबाइल आदि लूट लिया। आसपास के लोगों की सूचना पर बिहार पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल बक्सर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। रोज की तरह गुड्डु सोमवार को ई-रिक्शा लेकर भरौली गया था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने रात आठ बजे उसे फोन किया। उसने थोड़ी देर में घर आने की बात कही। हालांकि कुछ देर बाद घरवालों ने दोबारा फोन किया तो उसका मोबाइल बंद हो चुका था। मंगलवार की सुबह परिजनों को जानकारी मिली की गुड्डु बक्सर (बिहार) जनपद के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कमहरिया गांव के एक ज्वार के खेत में घायलावस्था में पड़ा मिला...