घाटशिला, मई 11 -- खांडामौदा गांव (बडशोल थाना क्षेत्र) के शिव मंदिर टोला में एक 22 वर्षीय युवक तापस बेरा ने रविवार की दोपहर घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों के अनुसार, तापस का दो साल पहले प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन पारिवारिक कलह के कारण उसकी मां कुछ दिन पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में काम करने चली गई थीं। तापस अपनी पत्नी के साथ अकेला रहता था।पड़ोसियों ने बताया कि तापस अक्सर अपनी मां और पत्नी से झगड़ता था, जिसके कारण उसकी मां घर छोड़कर चली गईं। बीते शनिवार को भी पत्नी के साथ विवाद होने के बाद वह मायके चली गई थी। रविवार को तापस ने पड़ोसी से खाना बनाने को कहा और घर चला गया। जब पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। इस पर लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर देखा कि तापस ने पंखे से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली थी।...