सिमडेगा, जनवरी 19 -- बानो, प्रतिनिधि। तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के बड़काडुईल पंचायत के कोनाप पहुंचे। साथ ही ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक निर्देश देने की बात कही। विधायक ने ग्रामीणों को एकजुट रहने का आह्वान किया। विधायक सुदीप गुड़िया ने उप्रावि कोनाटोली लामगढ़, राप्रिव कोनाप एवं राउमवि बडकाडुईल के शिक्षकों से विद्यालय संचालन की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों को मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाएं शत-प्रतिशत उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही मध्याह्न भोजन योजना को निर्धारित मेनू के अनुसार सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने पर विशेष जोर दिया। बडकाडुईल के प्रधानाध्यापक केदारनाथ सिंह ने पंचायत में एक भी उच्च व...