कटिहार, जून 3 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार प्रखंड के ग्राम बठेली में सोमवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत एक प्रभावशाली प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बठेली पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को खेती के आधुनिक और टिकाऊ तरीकों से अवगत कराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों की भागीदारी देखी गई, जो खेती में नवाचार और लाभ की नई उम्मीदें लेकर लौटे। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने धान की वैज्ञानिक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मृदा परीक्षण की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए बताया कि इससे खेती की उत्पादकता और मिट्टी की गुणवत्ता दोनों में सुधार आता है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने खेत की मिट्टी की जांच अवश्य कराएं, जिसकी सुविधा कृषि विज्ञान ...