पीलीभीत, मार्च 19 -- बठिया में आग लगाने के मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन दिन पहले पुलिस ने एक पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। दोनों पक्ष में जमकर मारपीट के बाद कई लोग घायल हो गए थे। कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी में 13 मार्च को बठिया में आग लगाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया था। डंडा व तलवारें चलने से दो लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। दूसरे पक्ष के रामदयाल ने बताया 13 मार्च को 10 बजे देशी शराब की दुकान बंद कर जा रहा था। तभी एक बठिया में आग लग गई थी। ग्रामीण जानकारी कर रहा था। तभी भूखराम, बंशीधर पुत्रगण खुशालीराम, व कामता प्रसाद उसे देखकर गाली देने लगे। विरोध करने पर उसकी पिटाई लगा दी। सरिया लगने से उसका सिर फट गया था। खून से लथपर ग्रामीण को आरोपी शिकायत करन...