मिर्जापुर, जुलाई 19 -- मिर्जापुर/चुनार,संवाददाता। पंजाब के बठिंडा से चोपन डीएफसी रेल पटरी से कोयला लादने जा रही मालगाड़ी के तीन वैगन चुनार स्टेशन यार्ड में पटरी हो गए। इससे चुनार-चोपन रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। घटना शुक्रवार को शाम 4.41 बजे हुई। दुर्घटना सहायता ट्रेन शाम को साढ़े सात बजे मौके पर पहुंची। तब काम शुरू हो सका। पंजाब के बठिंडा से चोपन कोयला लादने जा रही बीएसएन एमटी मालगाड़ी शुक्रवार की शाम को 4.41 पर जब यार्ड में पहुंची। इसी दौरान इंजन से नौ, दस और 11 नम्बर वैगन की कपलिंग टूट गई। तीनों वैगन एक-एक कर पटरी के बगल पलट गए। हादसे की जानकारी होते ही चुनार स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर रेलवे के स्थानीय अधिकारी पहुंचे। इसके बाद प्रयागराज और पीडीडीयू जंक्शन से एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन की डिमां...