जमशेदपुर, मई 25 -- सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और सौभाग्य की कामना के लिए 26 मई सोमवार को वट सावित्री व्रत रखेंगी। इस व्रत को लेकर घरों से लेकर बाजारों तक तैयारियां जोरों पर हैं। व्रत के लिए बाजारों में डलिया, पंखा, श्रृंगार सामग्री की दुकानें सज चुकी हैं। साकची, गोलमुरी, बारीडीह और सिदगोड़ा के बाजारों में चहल-पहल बनी हुई है। महिलाएं पूजन सामग्री जैसे कपड़े के बने सत्यवान-सावित्री की मूर्ति, बांस का पंखा, लाल धागा, बांस की डलिया आदि खरीद रही हैं। चूड़ियों और श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ रही है। इस समय बाजार में पंखा जोड़ा 60 से 80 रुपये, लीची 200 रुपये सैकड़ा, पीला केला 40-50 रुपये दर्जन, खीरा 25-30 रुपये किलो और नारियल 40 रुपये प्रति पीस तक बिक रहे हैं। ज्योतिष मान्यता के अनुसार, इस बार वट सावित्री व्रत सोमवती अमावस्य...