आगरा, सितम्बर 27 -- जिला पंचायत सभागार बालूगंज में हुई बैठक में विकास योजनाओं और श्री बटेश्वरनाथ मेले की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने की। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक श्री बटेश्वरनाथ मेला भव्य, दिव्य व आलौकिक स्वरूप में आयोजित होगा। मेले में दीपोत्सव, यमुना आरती, रामलीला-रासलीला, लोकगायन, खेल प्रतियोगिताएँ (मिनी मैराथन, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, दंगल) तथा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन विशेष आकर्षण होंगे। पशु मेले का पंजीकरण 14 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। बैठक में बताया गया कि जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई स्थानों पर मिनी स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। 15 नए क्रीड़ास्थल विकसित किए जा रहे हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, नाली, शौचालय और जलाशयों के सौंदर्य...