गुमला, फरवरी 16 -- कामडारा। बटेश्वर शिवधाम जरिया में दान पेटी चोरी के मामले को लेकर शनिवार को समिति सदस्यों ने कामडारा थाना में आवेदन सौंप कारवाई की मांग की है। 13 फरवरी को अपराहन चार बजे बटेश्वर शिवधाम जरिया में दानपेटी की चोरी कर ली गई थी। दानपेटी खेमराज सिंह के खेत में तोड़ी हुई मिली थी। चोरी की घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण जुट गये। इस घटना में चोरों की संख्या तीन थी,जो कामडारा बस्ती की ओर भागने के क्रम में देखे गये थे। आवेदन सौंपने वालों में समिति के अध्यक्ष बड़ाईक तारकेश्वर सिंह व कोषाध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता का नाम शामिल है। वहीं दानपेटी चोरी के मामले को लेकर कामडारा पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र पूरे मामले का उद्धभेदन कर लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...