मथुरा, जनवरी 22 -- प्रयागराज में आयोजित माघ मेले में संन्यासी बटुकों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही का ब्राह्मण महासभा ने कड़े शब्दों में विरोध जताया है। बुधवार को राधा दामोदर मंदिर में आयोजित बैठक में संस्थापक सुरेश चंद्र शर्मा एवं भागवताचार्य डॉ. मनोजमोहन शास्त्री ने कहा कि प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान के लिए जा रहे बटुकों जाने से रोकना बेहद गलत कार्य है। इस कृत्य की ब्राह्मण महासभा निंदा करती है। गोपाल शरण शर्मा ने कहा कि शिखा, तिलक एवं यज्ञोपवीत ब्राह्मण की पहचान है। प्रयागराज में बटुक संन्यासियों के साथ हुए कृत्य की हम भर्त्सना करते हैं। अध्यक्ष महेश भारद्वाज एवं राधादामोदर मंदिर के सेवायत कनिका गोस्वामी ने कहा कि पुलिस प्रशासन को बटुकों के साथ किए गए इस अभद्र व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए।...