हजारीबाग, सितम्बर 22 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास के विशेष प्रमंडल हजारीबाग डीएमएफटी मद से सोमवार को दो योजनाओं का शिलान्यास विधायक रौशनलाल चौधरी ने नारियल फोड़कर किया। उन्होंने केरेडारी प्रखंड के बुंडू पंचायत के ग्राम बटुका अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बटुका से तेतरियाटांड तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य एवं ग्राम बटुका में ही बंदर लौरी से मिदन जोजो हल्दीकोचा तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क में बारिश के दिनो में गढ़े के साथ काफी कीचड़ हो जाता है। जिसके कारण आम लोगों के साथ स्कूली बच्चो को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इन दोनो सड़को का शिलान्यास होने से ग्रामिणो ने विधायक रौशन लाल चौधरी को आभार व्यक्त किए है। इस मौके पर विधायक रौशनलाल चौधरी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में...