पलामू, जून 14 -- मेदिनीनगर/हरिहरगंज, हिटी। पलामू जिले के प्रमुख नदियों में एक बटाने नदी के पुनर्जीवन अभियान के क्रम में शनिवार को टीम ने स्थल का भ्रमण किया। बटाने नदी के पुनर्जीवन के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के उद्देश्य से गठित तकनीकी टीम ने बटाने नदी तट एवं बटाने डैम का संयुक्त रूप से भ्रमण किया। इस दौरान नदी क्षेत्र की स्थिति का मूल्यांकन करते हुए आवश्यक संरचनाओं की पहचान की गई ताकि प्रभावी पुनर्जीवन कार्य सुनिश्चित किया जा सके। पलामू के डीडीसी शब्बीर अहमद, डीएफओ सत्यम कुमार, मेदिनीनगर की एसडीएम सुलोचना मीणा सहित कई अन्य पदाधिकारीयों ने छतरपुर बटाने नदी डैम होते हुए हरिहरगंज के सरसोत में बटाने डैम, खड़गपुर में बटाने नदी, घाघरा में बटाने नदी एवं तुरी में बटाने नदी का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि नदी के ...