औरंगाबाद, जून 14 -- कुटुंबा प्रखंड से होकर गुजरने वाली बटाने नदी के पुनरुद्धार के लिए झारखंड सरकार ने कदम उठाए हैं। यह नदी, जो झारखंड के पलामू जिले के पाटन प्रखंड के जंगली पहाड़ी क्षेत्र से निकलती है, मृतप्राय हो चुकी है। बरसात में ही इसमें पानी दिखता है, बाकी समय यह सूखी रहती है। नदी के पुनरुद्धार के लिए झारखंड सरकार ने एक विशेष टीम गठित की है। शनिवार को इस टीम ने पलामू के विभिन्न स्थानों पर नदी का निरीक्षण किया। टीम में डीएफओ, डीडीसी, एसडीओ, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, डीएमएफटी परियोजना पदाधिकारी, लघु सिंचाई और मनरेगा अभियंता शामिल थे। निरीक्षण के दौरान नदी की स्थिति का आकलन किया गया और इसके पुनरुद्धार के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करने का निर्णय लिया गया। लघु सिंचाई विभाग डैम जैसी संरचनाओं का डीपीआर बनाए...