पलामू, जून 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला के छतरपुर अंचल अंतर्गत बटाने नदी के इको इंप्रूवमेंट के लिए बटाने डैम से बटाने बराज और बराज से झारखंड राज्य के सीमा तक विकसित करने के लिए बुधवार को जिला समाहरणालय में उपायुक्त समीरा एस ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बटाने रिवर इको इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत डीपीआर तैयार करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिया है। बटाने डैम से बटाने बैराज तक एवं बटाने बैराज से झारखंड बॉर्डर तक दो डीपीआर बनाने पर सहमति बनी। डीपीआर बनाने में वन विभाग, वाटर शेड डेवलपमेंट, मनरेगा, माइनर एवं मेजर इरिगेशन डिपार्टमेंट के इंजीनियर कार्य करेंगे। वर्तमान में डीपीआर प्राथमिक स्तर का होगा जिसे बाद में विशेषज्ञों की सलाह लेने के पश्चात अंतिम रूप से तैयार किया जायेगा। उन्होंने सभी तकनीकी विभाग से जुड़े अभियंत...