औरंगाबाद, जून 29 -- कुटुंबा प्रखंड के भलुआडी खुर्द गांव में बटाने दायां नहर की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता छेदी मेहता ने की, जबकि संचालन रमेश पाल ने किया। इस दौरान नहर से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई।किसानों ने बताया कि नहर का पानी उनके खेतों तक नहीं पहुंच रहा है, जिसके कारण उनकी फसलें सूख रही हैं। नहर की जर्जर स्थिति और रखरखाव के अभाव ने समस्या को और गंभीर बना दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उपेक्षा करने वाले प्रतिनिधियों को सबक सिखाया जाएगा। अगली बैठक महसू गांव में आयोजित करने का फैसला हुआ। बैठक में रामनारायण सिंह, उमेश सिंह, संजय कुमार वर्मा, गुप्...