पलामू, जुलाई 5 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के सरसोत गांव स्थित बटाने डैम के निचली बराज का शुक्रवार को पलामू के डीडीसी जावेद अख्तर, पलामू के डीएफओ सत्यम कुमार, छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार एवं अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। बटाने नदी के जीर्णोद्धार को लेकर डीपीआर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नीति आयोग के सर्वे रिपोर्ट में बटाने नदी का जलस्तर गिरा है, जिसको बढ़ाने को लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा है। वाटर शेड, फारेस्ट, माइनिंग एरिगेशन, मनरेगा, नदी के जीर्णोद्धार का काम चलाया जाएगा। छतरपुर अनुमंडल के छतरपुर, नौडिहा एवं हरिहरगंज झारखंड सीमा तक बटाने नदी का जीर्णोद्धार को लेकर सर्वे किया जा रहा है। बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी ने बताया कि बटाने नदी जीर्णोद्धार को लेकर डीपीआर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्ह...