बाराबंकी, दिसम्बर 13 -- बाराबंकी। असंद्रा थाना के हकामी गांव में बटाईदार ने बटाई पर लिये गए खेत के फर्जी अभिलेख बना कर उसे दो लोगों को बैनामा कर दिया। यह आरोप लगाते हुए एक महिला ने आरोपी के खिलाफ असंद्रा थाना में फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रामसनेहीघाट तहसील के सुब्बा का पुरवा मजरे खरिकाफूल निवासी इनय अवस्थी पत्नी रमानाथ अवस्थी ने बताया कि वह वर्तमान में परिवार के साथ लौलाई चिनहट लखनऊ में रह रही हैं। इन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में उनके पति ने सतेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम हकामी थाना असंद्रा को अपना खेत बटाई पर दिया था। आरोप है कि सतेन्द्र ने कुछ समय बाद फर्जी तरीके से बटाई वाली जमीन को उनके पति के नाम का फर्जी हस्ताक्षर तथा फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का कुछ हिस्सा ममता पत्नी समर बहादुर निवासी ग...