जामताड़ा, मई 18 -- बटाईदारी के मुद्दे पर जून में होगा धरना प्रदर्शन, माले की हुई बैठक कुंडहित, प्रतिनिधि। शनिवार को मुख्यालय स्थित माले पार्टी कार्यालय में प्रखंड कमेटी की बैठक हुई। बैठक प्रखंड सचिव सोमालाल मिर्धा के अध्यक्षता में की गई। मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव सुनील राणा उपस्थित थे। मौके पर प्रखंड सचिव सोमालाल मिर्धा ने कहा कि आगामी 09 जुलाई 2025 को वामदलो द्वारा कॉरपोरेट स्तर पर नीतियों के खिलाफ संयुक्त रूप आयोजित मजदुरो के देशव्यापी हड़ताल किया जाएगा। वहीं जिला सचिव सुनील राणा ने कहा कि देशभर मे मजदुरो स्थिति बेहद खराब है। सरकार मजदूर विरोधी कानून लाकर मजदूरो के काम करने के घंटे को जबरन बढ़ाने का प्रयास कर रही है। न्युनतम मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा का उल्लंघन हो रहा है और श्रमिकों को अवैध रूप से नौकरी से निकाला जा रहा है। यह सब क...