देवरिया, अप्रैल 8 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। जमीनी के बटवारे को लेकर पिटाई करने वाले चार लोगों के विरूद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़ित 3 अप्रैल को बटवारे को लेकर पंचायत करवाया, पंचायत से लौटने पर मनबढ़ों ने घेर कर उसकी पिटाई कर दी थी। थाना क्षेत्र के सीतापट्टी गांव के रहने वाले अब्दुल करीम पुत्र स्व. रहीम अपने जमीन के बंटवारे को लेकर 3 अप्रैल की सुबह पंचायत करवा रहे थे। आरोप है कि पंचायत समाप्त होने के बाद वापस घर लौटते समय गांव के अफसर, अजहर, अकबर और उनकी पत्नी मेहरू निशा ने रास्ते में घेरकर उनको लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगे। शोर मचाने पर पत्नी व बच्चे बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने चारों के विरूद्ध केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज...