आजमगढ़, जुलाई 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया थाना क्षेत्र के सधनपट्टी गांव में शनिवार की रात बटवारें के विवाद को लेकर पट्टीदार ने दंपति को चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। दंपति को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। अतरौलिया थाना क्षेत्र के सधनपट्टी गांव निवासी 50 वर्षीय संजीव अपनी पत्नी अनिता और बच्चों के संग रोजी-रोटी के लिए चंडीगढ़ में रहते हैं। छोटे भाई संतोष भी परिवार को लेकर वहीं रहते हैं। गांव पर उनके बड़े भाई बृजभूषण परिवार संग रहते हैं। पुस्तैनी भूमि के बंटवारे को लेकर पीछले दो सालों से भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। बृजभूषण ने फोन कर बंटवारे के लिए छोटे भाई संजीव और संतोष को घर पर बुलवाया है। शनिवार को दिन में बंटवारे को लेकर संजीव गांव के प...