आजमगढ़, सितम्बर 20 -- आजमगढ़, संवाददाता। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने शुक्रवार को बटला हाउस इनकाउन्टर कि सत्रहवीं बर्सी न्याययिक जांच की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सीआरओ को सौंपा। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहाकि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के गृह मंत्री के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने साजिश रच कर 19 सितंबर, 2008 को दिल्ली के बटला हाऊस में फर्जी मुठभेड़ की गयी। इस मुठभेड़ में दो बेकसुर नौजावान आतिफ एवं साजिद के साथ एक जांबाज पुलिस इस्पेक्टर को मौत के घाट उतार दिया गया था अनेक नौजवानं को इस केस में फंसा कर उनकी जिंदगी बरबाद कर दी गई। इस फर्ज़ी इनकाउन्टर के खिलाफ राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने आजमगढ़ से लेकर दिल्ली तक विरोध दर्शा कर मांग की थी कि इस कांड की न्याययिक जांच कराई जाए। लेकिन य...