मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के बटलर रोड में रविवार को रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के मेन गेट के पास पीएनजी पाइपलाइन फट गई। पाइपलाइन नाले के नीचे थी। इससे नाले का पानी फाउंटेन की तरफ उड़कर सड़क पर जा रहे राहगीरों पर गिरने लगा। पाइप फटने से तेज आवाज निकल रही थी। आवाज सुनकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पीएनजी पाइपलाइन कंपनी के कंट्रोल को जानकारी दी। को दी। इसके बाद पाइपलाइन में गैस की आपूर्ति बंद की गई। इस दौरान एक घंटे तक पीएनजी सप्लाई प्रभावित हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम का जेसीबी नाले की सफाई कर रहा था। उसके कल्टीवेटर से पाइप क्षतिग्रस्त होकर फट गया और तेज आवाज निकलने लगी। आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर दहशत में आ गए। मालूम हो कि इससे पहले भी हाथी चौक, माड़ीपुर आदि इलाके में पा...