बरेली, सितम्बर 2 -- बटलर प्लाजा में शुक्रवार को शॉपकीपर वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद पर कौशल झा, सचिव पद पर राज मिश्रा और कोषाध्यक्ष पद पर अखिल रस्तोगी का चयन किया गया। हालांकि चुनाव बाद बटलर के व्यापारी दो फाड़ हो गए हैं, दूसरे गुट ने इसे मनमर्जी का संगठन बताया है। जबकि एसोसिएशन का दावा है कि चुनाव सर्वसम्मति से किया गया है। दरअसल, मोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष और शॉपकीपर वेलफेयर एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नीलेश अग्रवाल का कहना है कि कुछ लोगों ने मनमर्जी से पदाधिकारी बना लिए हैं, जो निर्विरोध नहीं हैं। मोबाइल डीलर एसोसिएशन इसका कड़ा विरोध करता है। बटलर के व्यापारी मिलकर नया संगठन बनाएंगे। वहीं, नए बने एसोसिएशन के चेयरमैन मनोज खटवानी का कहना है कि चुनाव में बहुमत साबित करने के लिए सभी व्यापारियों को निर्ध...