रांची, जुलाई 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा में मत्स्य विभाग के बटन तालाब का आउटलेट (तालाब से पानी निकालने या उसे नियंत्रित करने वाली संरचना) बुधवार रात 2 बजे धंस गया। आउटलेट प्वाइंट के पास का घाट भी धराशायी हो गया। इसके चलते सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और तालाब के एक से दूसरे छोर तक जाने वाला मार्ग भी बंद हो गया। आउटलेट धंसने से पास की सर्वे ऑफ इंडिया कॉलोनी में दूर-दूर तक गाद फैल गई। इसके चलते सड़क पर चलना मुश्किल हो गया। लोगों ने बताया कि पानी के तेज बहाव से आसपास की कई गलियों के घरों में भी तालाब का पानी घुस गया। पानी से भरे कमरों में लोगों ने किसी तरह रात गुजारी। लोगों ने गुरुवार को जमा पानी बाहर निकाला। घर में पानी भरने से सामान भी खराब हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...