मुजफ्फर नगर, फरवरी 24 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेडी में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है। वह रविवार को अपनी पत्नी को मायके से लेकर आया था। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि गांव बझेडी निवासी रवि 28 वर्ष ने अपने मकान के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतरा। युवक सरिया बांधने का काम करता था। वह रविवार को अपनी पत्नी सोनम निवासी मेरठ को मायके से लेकर आया था। घटना के समय उसकी मां घर पर नहीं थी, जबकि छोटा भाई घर के बाहर बैठा हुआ था। मौके पर फोरेसिंक टीम को बुलाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। ...