नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने अपनी टेस्ट टीम के उम्रदराज होने पर बयान दिया है और इसे ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी बताया है। एशेज सीरीज के पहले मैच से तीन खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। इनमें कप्तान पैट कमिंस, पेसर जोश हेजलवुड और सीन एबॉट का नाम शामिल है। पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारियों के लिए शेफील्ड शील्ड खेलने गए हेजलवुड और एबॉट चोटिल हुए, जबकि पैट कमिंस पहले से ही इंजर्ड चल रहे थे। इससे साफ प्रतीत होता है कि ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में कमजोर नजर आएगी। हालांकि, कप्तान पैट कमिंस के दूसरे टेस्ट मैच में लौटने के पूरे चांस हैं और वे गेंदबाजी शुरू भी कर चुके हैं, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर जॉनसन का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की 'उम्र के हिसाब से' कमिंस और हेज़लवुड की...