एटा, जुलाई 14 -- त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम के साथ पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज गई। मतदाता सूची तैयार किए जाने के लिए कार्यक्रम के साथ बीएलओ की ओर से कार्य शुरू किया जा जाएगा। 18 जुलाई से लेकर आठ जनवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन व मतदाता सूची तैयारी की जाएगी। इसमें बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन उन्हें तत्संबंधी जानकारी देना प्रशिक्षण तथा स्टेशनरी आदि का वितरण 18 जुलाई से 13 अगस्त तक बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर किया जाएगा। 14 अगस्त से 29 सितंबर तक सभी पात्र नागरिकों का नाम सम्मिलित किया जाएगा। ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों ...