चाईबासा, अगस्त 6 -- चाईबासा। बज्रपात के चपेट में आने से मुफस्सिल थाना के खुंटा गांव निवासी 63 वर्षीय गुमदी बारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर में गुमदी बारी खेत में बैल चला रहा था। इस दौरान अचानक बारिश होने लगी बारिश के दौरान जोर से बिजली कड़कने और आसमानी बिजली गिर गयी। जिसके चपेट में वह आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए बुधवार को सदर अस्पताल लाई। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को बैल चराने के दौरान बज्रपात के चपेट में आने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...