बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- बज्रगृह व चलंत बूथों की पूरी सफाई कराने का दिया आदेश नगर आयुक्त ने सुपरवाइजर व वार्ड जमादार के साथ की बैठक बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा कॉलेज में सभी सातों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीन को रखा जाएगा। वहां बज्रगृह में मतगणना का काम पूरा होने तक कड़ी सुरक्षा के बीच में उसे सुरक्षित रखा जाएगा। इसके लिए बज्रगृह की पूरी तरह से साफ सफाई का काम बुधवार तक हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए। नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने सुपरवाइजर व वार्ड जमादारों के साथ बैठक कर बज्रगृह के साथ ही वार्डों में बनाए गए चलंत बूथ वाले स्थलों की भी पूरी तरह साफ सफाई कराने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि उन चलंत बूथों पर मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। ब्लीचिंग पावडर छिड़काव का काम भी बुधवार तक पूरा करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्...