भभुआ, नवम्बर 12 -- पहला सुरक्षा घेरा बज्रगृह के अंदर और दूसरा मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर बनाया रामगढ़, मोहनियां, भभुआ, चैनपुर विस क्षेत्र के पोल ईवीएम रखी गई है बज्रगृह में (पेज तीन की लीड खबर में इनसेट या पास में) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोहनियां के बाजार समिति परिसर के बज्रगृह में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा दो घेरा में की गई है। मतदान संपन्न होने के बाद सभी चार विधानसभा क्षेत्रों की पोल्ड ईवीएम को कृषि उत्पादन बाजार समिति के बज्रगृह में ईवीएम रखी गई है। रामगढ़, मोहनियां, भभुआ व चैनपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी ईवीएम में पड़े मतों की गिनती शुक्रवार को होगी। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पहला सुरक्षा घेरा बज्रगृह के अंदर और दूसरा घेरा बाजार समिति के मुख्य द्वार पर होगा, जहां केंद्रीय सशस्त्र...