हाजीपुर, नवम्बर 12 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह ने मतगणना केंद्रों पर अवस्थित बज्रगृहों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसी क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि निर्वाध रूप से इलेक्ट्रिसिटी व्यवस्था सुनिश्चित करें, सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील रखें, इंटरनेट क्रियाशील रखने के लिए 24 घंटे पाली वार तकनीकी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हर हाल में सुनिश्चित करें, ताकि मतगणना केंद्र में किसी प्रकार की उत्पन्न समस्या को त्वरित रूप से निष्पादित किया जा सके। इस दौरान डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर वैशाली जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 6 नवंबर 2025 को मतदान के उपरान...