प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज। प्रख्यात निर्माता-निर्देशक व अभिनेता तिग्मांशु धूलिया एक बार फिर इलाहाबाद की कला व संस्कृति पर केंद्रित बज्म ए विरासत की दूसरी महफिल सजाने के लिए आ रहे हैं। बिशप जानसन स्कूल के परिसर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 19 दिसंबर से होगा। जिसमें पहले से तय कार्यक्रमों में कुछ बदलाव किया गया है। नए शेड्यूल के मुताबिक महफिल के दूसरे दिन एक अहम सत्र क्रिकेट पर चर्चा होना है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे आरपी सिंह की जगह पर प्रवीण कुमार को शामिल किया गया है। जबकि चर्चा में मो. कैफ, सुरेश रैना व आशीष विस्टन जैदी जैसे सितारे पूर्व की भांति शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...