प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- प्रयागराज। प्रख्यात निर्माता-निर्देशक व अभिनेता तिंग्माशु धूलिया व के. रामाचारी की अगुवाई में एक बार फिर प्रयागराज की कला व संस्कृति पर केंद्रित बज्म-ए-विरासत की दूसरी महफिल का आयोजन होने जा रहा है। बिशप जानसन स्कूल एंड कालेज में तीन दिवसीय महफिल का शुभारंभ 19 दिसंबर से होगा। इस बार आयोजन में एक महत्वपूर्ण कड़ी को शामिल किया गया है। इसके तहत पुराने शहर की कला व संस्कृति पर आधारित चर्चा की जाएगी। इस चर्चा की अध्यक्षता सेंटर ऑफ मीडिया के कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ. धनंजय चोपड़ा करेंगे। जिसमें इलाहाबाद के खानपान, रहन-सहन पर वक्ताओं के बीच संवाद होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...