अयोध्या, मार्च 10 -- अयोध्या। रमजान के रोजे गरीबों, कमजोरों और भूखे प्यासे इंसानों के दर्द का एहसास दिला कर इंसान में मानवीय मूल्यों को बढ़ाने में सहायक होते हैं। यह बातें मौलाना सैय्यद आजिम बाकिरी ने मोती मस्जिद में बज्म ए अब्बासिया के तत्वाधान में आयोजित होने वाले दीनी क्लासेस में कहीं। इस मौके पर मस्जिद के मुतावल्ली साजिद रजा ने मौलाना आजिम बाकिरी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मौलाना आजिम ने इस्लाम के कुछ महत्वपूर्ण कानूनो पर रोशनी डालते हुए क्रिप्टो करेसी पर विस्तार से चर्चा की। मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ. मिर्जा शहाब शाह ने मौलाना आजिम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए युवाओं से अपील की, कि रमजान माह में शहर के विभिन्न स्थानों पर संचालित होने वाले दीनी क्लासेस में उपस्थित होकर ज्ञानार्जन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...