गुमला, जून 5 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित बाजार टांड़ में बज्मे रब्बानी ट्रस्ट द्वारा शीतल प्याऊ अधिष्ठान स्थापित किया जाएगा। इससे आमजन को शुद्ध और ठंडे पेयजल की सुविधा मिल सकेगी। बाजार टांड़ में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है। फलस्वरूप ट्रस्ट का प्रतिनिधि मंडल अपने प्रस्ताव को मूर्त रूप देने के लिए बुधवार को नगर परिषद के प्रशासक सारजेन मरांडी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। बाजार टांड़ में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को साप्ताहिक हाट लगता है। जिसमें जिले भर से हजारों ग्रामीण खरीदारी के लिए आते हैं। इसके बावजूद यहां पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। जिससे विशेषकर गर्मी में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट ने अपने निजी संसाधनों से शीतल प्याऊ अधिष्ठान स्थापित करने की अनुमति ...